कलेक्टर चौहान के निर्देश पर छपोरा और दोमुहानी में 3 पोकलेन और अन्य 6 वाहन जप्त - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 01, 2024

कलेक्टर चौहान के निर्देश पर छपोरा और दोमुहानी में 3 पोकलेन और अन्य 6 वाहन जप्त



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर श्री के एल चौहान के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपोरा, दोमुहानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर स्थल पर ही 03 पोकलेन मशीन और अन्य 06 वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम पंचायत सरपंच दोमुहानी के सुपुर्दगी में दिया गया। खनि अधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर श्री चौहान के निर्देश पर किया जाएगा। जांच टीम में खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, दीपक पटेल अनुराग नंद शामिल थे।





Pages