92 वर्षीय बुजुर्ग फगुनराम साहू ने घर बैठे किया मतदान - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

मई 02, 2024

92 वर्षीय बुजुर्ग फगुनराम साहू ने घर बैठे किया मतदान



कमल कांत चौहान 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 मई 2024/ वृद्धजन एवं दिव्यांगजन घर बैठे डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बन रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए इस वर्ष डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत वृद्धजन और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष तौर पर सुविधा मिल रही है। इसी कड़ी में जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम चोरभट्ठी के 92 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता फगुनराम साहू ने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया एवं जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बोलने में असमर्थ फगुनराम ने मतपेटी में अपना वोट डालने के पश्चात् उत्साह से अपने सहज हावभाव के माध्यम से खुशी जताई और लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में सुविधापूर्वक अपना योगदान दे पाने के लिए निर्वाचन दल को उत्साह से धन्यवाद किया।

Pages