कमल कांत चौहान की रिपोर्ट✍️
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के द्वारा चोरी की घटनाओं एवं अपराध की रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये गये है।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश प्रसाद चंदेल एवं एसडीओपी अविनाश मिश्रा के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली भावना सिंह द्वारा कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा निम्न कार्यवाही में सफलता प्राप्त हुई।
(1) अप०कं0- 385/2024 धारा 381,411,34 भादवि प्रार्थी विजय कुमार केशरवानी निवासी सारंगढ़ के द्वारा थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक-10.05.2024 के रात्रि करीबन 10.00 बजे प्रार्थी के दुकान के गोदाम से कुछ व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल से इंजन ऑयल को लोड कर ले जा रहा है कि सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक भावना सिंह के मार्ग दर्शन में थाना सारंगढ़ के पुलिस स्टॉफ घटना स्थल पर तत्काल पहुंच कर आरोपीगण (1) महेन्द्र सिंह पिता रामसाय सिदार उम्र 47 वर्ष सा० कुम्हारपारा सारंगढ़ (2) राहूल सिदार पिता रामसाय सिदार उम्र 23 वर्ष सा० हरदी बड़े (3) रूपेश प्रधान पिता ललीत प्रधान उम्र 23 वर्ष सा० साराडीह डीपापारा (4) गजेन्द्र सोनी पिता रामलाल सोनी उम्र 22 वर्ष सा० झिलगीटार (5) रोशन सोनी पिता चैतराम सोनी उम्र 22 वर्ष सा० झिलगीटार (6) थाना सिंह पिता हीराधर यादव उम्र 22 वर्ष सा० झिलगीटार को मौके पर पहुंच कर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी के माल को सुनिल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 26 वर्ष सा० रायगढ़ रोड़ वार्ड क्रमांक-04 सारंगढ़ निवासी को बेचना बताया। आरोपीगणो के कब्जे से जुमला 9345 रू० तथा इंजन ऑयल castrol CRB turbomax कंपनी का साढ़े 07 लीटर, इंजन ऑयल Mahindra maximile feo कंपनी का 07 लीटर जप्त किया जाकर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा