BREAKING NEWS: इधर भाई की हो रही थी शादी.., वहीं बहन की दुर्घटना की मौत... जाने कहां का है पुरा मामला - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 05, 2023

BREAKING NEWS: इधर भाई की हो रही थी शादी.., वहीं बहन की दुर्घटना की मौत... जाने कहां का है पुरा मामला



जांजगीर चांपा-  जांजगीर में एक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई है। यह हादसा नगर के जैन परिवार के बेटे की शादी के उत्सव के दौरान हुआ था। वे एक आशीर्वाद समारोह मना रहे थे, लेकिन सोमवार को एक सड़क हादसे में घर की बेटी को चोट आने से मौत हो गई। विवाह की खुशी की जगह आंसुओं में बदल गई। यह परिवार नैला रोड के वीआईपी सिटी में व्यापारी सुशील जैन का परिवार है, जहां सुशील के बेटे की शादी चल रही है। सुशील ने बताया कि उनका परिवार संयुक्त है और इस हादसे में उनकी भतीजी की बेटी, खुशी जैन, जो कि 23 साल की थी, स्कूटी पर जाने के लिए जा रही थी, को एक मालवाहक चालक ने ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। इस दुर्दांत घटना के बाद उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की सूचना दी।

Pages