रायपुर- रायपुर में एक बेहद दुखद हादसा हुआ जिसमें एक ट्रक ने सड़क पार करते समय एक महिला को कुचल डाला। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में महिला को मौके पर ही जान गंवानी पड़ी। पुलिस टीम तत्पश्चात् घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की है।
माना जा रहा है कि रायपुर के संतोषी नगर इलाके में पुराना धमतरी रोड पर सुभम के मार्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टकरा दिया। इस हादसे के बाद इलाके में हलचल मच गई। खबर सुनते ही लोगों की भीड़ जमी और पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला। हादसे से महिला का शरीर भी जख्मी हो गया। अब महिला की पहचान का प्रयास जारी है।