एसडीएम वासु जैन ने धान खरीदी केन्द्र दानसरा और मल्दा-ब का औचक निरीक्षण किया - jantakipukarnews.in

Breaking


जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 28, 2023

एसडीएम वासु जैन ने धान खरीदी केन्द्र दानसरा और मल्दा-ब का औचक निरीक्षण किया

 


रिपोर्टर कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ - सारंगढ़ एसडीएम श्री वासु जैन ने सारंगढ़ तहसील के धान खरीदी केन्द्र दानसरा और मल्दा-ब का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री जैन ने किसानों से खरीदे जा रहे धान की तौल का अवलोकन किया और समिति प्रबंधक से धान खरीदी व्यवस्था के संबंध में जानकारी लिया। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत ध्रुव, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री व्यास नारायण साहू और तहसीलदार नेत्रप्रभा सिदार, खाद्य निरीक्षक, मंडी उप निरीक्षक दिलीप बर्मन उपस्थित थे।

Pages