पदक से एक कदम दूर विनेश फोगाट, यूक्रेन की महिला पहलवान को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचीं - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 06, 2024

पदक से एक कदम दूर विनेश फोगाट, यूक्रेन की महिला पहलवान को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचीं



नीरज का प्रचंड आरंभ, फाइनल राउंड में पहुंचे, विनेश फोगाट सेमीफाइनल में

 पदक से एक कदम दूर विनेश फोगाट, यूक्रेन की महिला पहलवान को पटखनी देकर सेमीफाइनल में पहुंचीं पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट ने महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती में 50 किलोग्राम वर्ग में यूक्रेन की महिला पहलवान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है.


पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वलीफाई कर लिया है. नीरज ने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल में जगह बनाई. नीरज क्वालीफाइंग राउंड में टॉप में रहे और उनके अलावा कोई भी एथलीट 89 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया है. वहीं महिलाओं की फ्री-स्टाइल कुश्ती में 50 किलोग्राम वर्ग में पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया है. विनेश का आज ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा. विनेश का सामना क्यूबा की गुज़मैन लोपेज़ युस्नेलिस से होगा. विनेश अगर सेमीफाइनल जीत जाती हैं तो भारत के लिए पेरिस में एक और पदक पक्का हो जाएगा. इससे पहले विनेश ने विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 0-2 से पिछड़ने के बाद हराते हुए सबको चौंकाकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. दूसरी ओर भारत की पुरुषों की टेबल टेनिस टीम को राउंड ऑफ 16 में चीन से हार का सामना करना पड़ा. जबकि देर रात भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल मैच में जर्मनी से भिड़ेगी.

Pages