अक्टूबर 02, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
सारंगढ़-बिलाईगढ
जिला महिला एवं बाल विकास सारंगढ़ के भर्ती में दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 03 अक्टूबर
जिला महिला एवं बाल विकास सारंगढ़ के भर्ती में दावा आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 03 अक्टूबर
कमल कांत चौहान
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 2 अक्टूबर 2024/महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी कर जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण (एचयूबी) अंतर्गत विभिन्न पदों (जिला मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर पीएम एमवीवाई एवं मल्टी टास्क स्टाफ) हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदनों का सूक्ष्म मूल्यांकन कर जिला स्तरीय समिति द्वारा एक प्राविधिक अंतिम सूची जारी किया गया है। इस सूची में यदि किसी अभ्यर्थी को दावा आपत्ति हो तो वह कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, आईसीआईसीआई बैंक के सामने, पटेल विला रायगढ़ रोड सारंगढ़ पिनकोड 496445 में 03 अक्टूबर 2024 तक कार्यालय समय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से साक्ष्य सहित दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। मूल आवेदन के समय प्रस्तुत दस्तावेजों पर ही दावा आपत्ति मान्य किए जाएंगे। यह सूची सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/en/notice_category/recruitment/ पर भी उपलब्ध है।
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# सारंगढ़-बिलाईगढ
Share This

About Janta Ki Pukar News
सारंगढ़-बिलाईगढ