जशपुर के फिटिंगपारा-गंझियाडीह प्राथमिक शाला को मिला टीवी, खेलने के लिए फिसलपट्टी और झूला...बच्चे तथा शिक्षक ने अपने अंदाज में कलेक्टर का जताया आभार...पढ़ें पूरी समाचार - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 23, 2024

जशपुर के फिटिंगपारा-गंझियाडीह प्राथमिक शाला को मिला टीवी, खेलने के लिए फिसलपट्टी और झूला...बच्चे तथा शिक्षक ने अपने अंदाज में कलेक्टर का जताया आभार...पढ़ें पूरी समाचार

 


जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रधान पाठक की अनोखी पहल हुई है।इच्छाशक्ति हो, तो प्रयास सफल होती है। इस वाक्य को चरितार्थ कर दिखाया है जशपुर के प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता ने। फरसाबहार के प्राथमिक शाला फिटिंगपारा गझियाडीह में पदस्थ अजय कुमार गुप्ता के प्रयास से स्कूल का कायाकल्प हो गया है।


ज्ञात हो कि, बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट टीवी मिल गया है। साथ ही खेलने के लिए झूला और फिसलपट्टी भी स्कूल परिसर में लग गया है। 


फिलहाल, अजय गुप्ता प्राथमिक शाला में लंबे समय से पदस्थ हैं। वे स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर बच्चों को कुछ न कुछ सहायता उपलब्ध कराते रहते हैं। स्कूल बैग और किताब के अलावा समय-समय पर गर्म कपड़ों का वितरण भी स्कूलों में होता रहता है। इस बार अजय गुप्ता ने प्रशासनिक स्तर पर अनुरोध कर स्कूल में निजी स्कूल की तरह खेलने और पढ़ने के लिए व्यवस्थाएं कराई है। 


कलेक्टर रवि मित्तल ने उपलब्ध कराई सामग्री


बता दें कि, शिक्षक अजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले ही कलेक्टर रवि मित्तल से अनुरोध किया था, कि वो स्कूली बच्चों की पढ़ाई और खेल गतिविधियों के लिए कुछ व्यवस्थाएं कराएं। कलेक्टर ने शिक्षक अजय गुप्ता के अनुरोध पर स्कूल में एक स्मार्ट टीवी, झूला और फिसल पट्टी उपलब्ध कराई है। कलेक्टर रवि मित्तल के इस पहल पर स्कूल की तरफ से प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता और बच्चों ने उनका आभार जताया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिन्हा के प्रति भी अजय गुप्ता ने आभार जताया है।


रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages