हे भगवान.! 'हनुमान' के पाठकर्ता को रामलीला करते वक्त पड़ा दिल का दौरा...लाइव कैमरे पर 'राम' के सामने त्यागना पड़ा अपना प्राण...देखें वीडियो...पढ़ें पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 23, 2024

हे भगवान.! 'हनुमान' के पाठकर्ता को रामलीला करते वक्त पड़ा दिल का दौरा...लाइव कैमरे पर 'राम' के सामने त्यागना पड़ा अपना प्राण...देखें वीडियो...पढ़ें पूरी खबर




हरियाणा के भिवानी से एक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो देख लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की खुशी में भिवानी में रामलीला का मंचन हो रहा है, इसी दौरान 'हनुमान' को दिल का दौरा पड़ा और अपना प्राण त्यागना पड़ा।


बता दें कि, रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे हरीश मेहता को मंचन के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा और वह अचानक नीचे गिर गए। वहां खड़े लोग इस हादसे को समझ नहीं पाए। लेकिन जब वह अचानक बेहोश हुए तो लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।



दरअसल, जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि इन्हें दिल का दौरा पड़ा था। भिवानी के जवाहर चौक पर एक सामाजिक संस्था द्वारा रामलीला का मंचन कराया जा रहा था, इसी दौरान हनुमान का किरदार निभा रहे हरीश मेहता रामजी (राम का किरदार) के चरणों में गिर गए।

देखें वीडियो-:

https://twitter.com/iamnarendranath/status/1749472264742178871?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1749472264742178871%7Ctwgr%5Ec1ff5740fffc6e622a07e4ffbe6b0116893e834d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

जानकारी के मुताबिक, हरीश कुमार 62 साल के थे और भिवानी के एमसी कॉलोनी में रहते थे। हरीश कुमार पिछले 25 सालों से न्यू बासुकीनाथ रामलीला कमेटी भिवानी में हनुमान का किरदार निभा रहे थे। वे बिजली विभाग में जेई के पद से रिटायर थे। रिटायरमेंट के बाद भी वो रामलीला मंचन से जुड़े हुए थे।


फिलहाल, उसी रामलीला में लक्ष्मण बनने वाले सुरेश सैनी ने मीडिया को बताया कि, हरीश को बचपन से ही रामलीला में शामिल होने का शौक था। इसी वजह से वह रामलीला कमेटी से जुड़े थे। उनकी अचानक हुई इस मौत से रामलीला का हर सदस्य दुखी है।



रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर

Pages