कलेक्टर श्री चौहान से मिले प्री मैट्रिक छात्रावास बिलाईगढ़ की बालिकाएं - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

जनवरी 23, 2024

कलेक्टर श्री चौहान से मिले प्री मैट्रिक छात्रावास बिलाईगढ़ की बालिकाएं




सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने विगत पाक्षिक में प्री मैट्रिक छात्रावास बिलाईगढ़ का निरीक्षण किया था। इस दौरान बच्चों की जिज्ञासा अनुरूप कलेक्टर के जिला मुख्यालय भ्रमण आव्हान पर बालिकाएं मंगलवार को श्री चौहान से उनके कक्ष में मिले। बच्चों ने कलेक्टर श्री चौहान से इस पद तक पहुंचने के संघर्ष और कौन सा विषय लेकर पढ़ाई की, इसके बारे में प्रश्न की। कलेक्टर श्री चौहान ने बच्चों को बताया कि वे बायो से बीएससी, एमएससी, एमफिल तक की शिक्षा प्राप्त की। ग्रामीण परिवेश में प्राप्त बुनियादी सुविधा से उन्होंने पढ़ाई की। कलेक्टर ने बच्चों को उत्कृष्ट ढंग से पढ़ाई कर और गणित पर ज्यादा फोकस कर पढ़ाई करते हुए मोबाइल और टीवी सीरियल से दूर रहकर जीवन में आत्मनिर्भर होकर बेहतरीन कैरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। बालिकाओं ने कलेक्टर श्री चौहान के जिला मुख्यालय अवलोकन के पहल की सराहना की। एक बालिका ने देशभक्ति गीत का गायन की। बच्चों ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाल फिल्म का अवलोकन किया। दोपहर भोजन करने के बाद बच्चों ने एसपी कार्यालय का अवलोकन किया। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान परियोजना निदेशक पंचायत श्री हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बैनर्जी उपस्थित थे।

Pages