कलेक्टर श्री चौहान ने वोटिंग मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 05, 2024

कलेक्टर श्री चौहान ने वोटिंग मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया



सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में प्रारंभ हुए वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तर पर जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान को इंजीनियरों ने इस जांच के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया। इंजीनियरों ने बीयू,सीयू, वीवीपैट को जोड़ने वाले केबल, बैटरी, चिन्ह लोड, वीवीपैट मशीन चालू होने पर टेस्ट के लिए स्वतः निकलने वाले पेपर, सभी बटन काम कर रहे हैं कि नहीं आदि को भौतिक रूप से परीक्षण करके कलेक्टर श्री चौहान को अवगत कराया। कलेक्टर ने इस जांच दल में कार्यरत जिला और विधानसभा मास्टर ट्रेनरों को कार्य के संबंध में जानकारी लिया। इसके साथ ही साथ श्री चौहान को संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा से जांच, भंडारण, रखरखाव आदि के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, तहसीलदार रूपाली मेश्राम, जिला मास्टर ट्रेनर थानेश्वर चन्द्रा, जे.आर. बंजारे, चूड़ामणि गोस्वामी, एस.आर. बंजारे, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, कर्मचारी अविनाश सिदार, कुंज बिहारी गहरे आदि उपस्थित थे।

Pages