महतारी वंदन योजना अंतर्गत कलेक्टर चौहान ने स्वयं भरा आवेदिका ताराबाई निषाद का फार्म - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 05, 2024

महतारी वंदन योजना अंतर्गत कलेक्टर चौहान ने स्वयं भरा आवेदिका ताराबाई निषाद का फार्म

 


सवांददाता:-कमल कांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 5 फरवरी 2024/कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने महतारी वंदन योजना के आवेदन जमा करने के प्रारंभ दिवस पर सारंगढ़ के वार्ड क्रमांक 2, 3 के और सहसपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में भ्रमण कर हितग्राहियों से चर्चा किया और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किए गए व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान ने एक आवेदिका श्रीमती ताराबाई निषाद का महतारी वंदन योजना का फॉर्म स्वयं भरकर जमा किया। साथ ही अन्य आवेदिकाओं के साथ चर्चा कर, उन्हें योजना प्रारंभ की शुभकामनाएं देते हुए श्रीफल देकर सम्मानित किया।

Pages