एनपीएस अंतर्गत मृत एवं रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन भुगतान के संबंध में कार्यशाला संपन्न - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 30, 2024

एनपीएस अंतर्गत मृत एवं रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन भुगतान के संबंध में कार्यशाला संपन्न



कमलकांत चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 अगस्त 2024/राज्य शासन के वित्त विभाग के निर्देश पर जिला कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गुरूवार को ईडब्ल्यूआर (एक्जिट विथड्रावल रिक्वेस्ट) एवं ईरीएम (एरर रेक्टीफिकेशन मॉडयूल) के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में एनपीएस अंतर्गत मृत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन भुगतान के संबंध में सभी आहरण संवितरण अधिकारियों (डीडीओ) एवं कर्मचारियों को जिला कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, सहायक कोषालय अधिकारी हरिराम पटेल, कुलदीप चंद्रवंशी और उप कोषालय अधिकारी दलबीर सिदार ने जानकारी दी।

Pages