अक्टूबर 02, 2024

Home
छत्तीसगढ़ की खबर
महासमुंद
छत्तीसगढ़ प्रदेश नाचा संघ ने लिया निर्णय,जिस गांव में लड़की नाचा को देंगे स्थान, वहां छत्तीसगढ़ प्रदेश नाचा संघ पांच साल तक नहीं देगा कार्यक्रम..
छत्तीसगढ़ प्रदेश नाचा संघ ने लिया निर्णय,जिस गांव में लड़की नाचा को देंगे स्थान, वहां छत्तीसगढ़ प्रदेश नाचा संघ पांच साल तक नहीं देगा कार्यक्रम..
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ जिला इकाई महासमुंद द्वारा कर्मा पटपर खल्लारी में एक विशेष बैठक आहूत किया गया जिसमे विलुप्त हो रहे नाचा गम्मत के सरंक्षण संवर्धन करने के उद्देश्य से संघ द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए उड़ीसा राज्य से हेतराम सबर कृत नवरंग पार्टी माउलीभांठा ,भुषन यादव कृत नोनी बाबू नाच पार्टी सारदापुरा का कार्यक्रम जिस ग्राम में होता है उक्त गांव में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ से जुड़े 16 जिले के 455 नाचा गम्मत पार्टी द्वारा पांच वर्ष तक अपनी प्रस्तुति नहीं देगी। छत्तीसगढ़ के मुल धरोहर नाचा गम्मत को धूमिल करते हुए लड़कियों को अश्लील डांस उड़ीसा राज्य के हेतराम सबर कृत नवरंग पार्टी एवं भुषन यादव नोनी बाबू सारदापुर के द्वारा नाचा गम्मत के नाम से चला रहे हैं साथ ही हमारे संघ से सदस्यता न होने वाले संस्था के लिए भी यह निर्णय लिए हैं जिसके तहत पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित उड़ीसा के नाचा कलाकारो में आक्रोश है, जिसके चलते शासन प्रशासन को भी प्रतिबंध लगाने हेतु ज्ञापन देकर अवगत करा चुके हैं किंतु शासन प्रशासन द्वारा आश्वासन देते हुए जल्द कार्रवाई करने कि बात कही थी किन्तु अभी तक नहीं हो पायी जिसके कारण छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए यह निर्णय लिया गया है ।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजीत चक्रधारी ने बताया कि नाचा गम्मत विधा हमारे छत्तीसगढ प्रदेश कि मुल धरोहर में से एक है यह पुरी तरह से पुरूष प्रधान है जिसमें पुरूषों द्वारा महिलाओं का रूप लेके जोकर परी जैसे चुनिंदा गम्मत से लोगों का स्वस्थ मनोरंजन करते आ रहे हैं,और यह हम नाचा गम्मत कलाकारों के लिए जीवकोपार्जन करने का जरिया है, यदि इसमें लड़कियों को समायोजन किया जाता है तो पुरूष कलाकार बेरोजगारी के कगार पर चला जायेंगे, और आने वाले दिनों में फिर से नाचा गम्मत विलुप्ति के कगार पर चला जायेगा, चक्रधारी ने आगे बताया कि हमारे नाचा गम्मत के द्वारा शासन प्रशासन के हरेक जनकल्याणकारी योजनाओं को जमिनी स्तर पर अपने प्रस्तुति से जन-जागरूकता प्रदान करता है।
साथ ही अंधविश्वास, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल-विवाह जैसे अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने गम्मत नाटक के माध्यम से लोगों के बीच में सुन्दर संदेश देने का कार्य करते हैं, जिसके चलते भारत देश कि सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्मश्री सम्मान हमारे नाचा गम्मत के कलाकार श्री डोमार सिंह कुंवर जी को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। आने वाले दिनों में यदि उक्त पार्टीयों द्वारा लड़कियों को लेकर नाचा गम्मत संचालित बंद नहीं करने पर पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं उड़ीसा राज्य के 455, पार्टी के लगभग 20000 नाचा गम्मत कलाकारों द्वारा सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में किये गये प्रास्तव को सभी उपस्थित समस्त नाचा गम्मत कलाकारों ने सहमति देते हुए एक साथ ध्वनिमत से पारित किया। बैठक कि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय नाचा गम्मत लोक कलाकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष , रजीत चक्रधारी,संरक्षक ,
हेम सिंह नाग, सचिव रितेश चक्रधारी, सलाहकार, ओमप्रकाश चक्रधारी शेषदास वैष्णव, कुमार निषाद,सुमन चक्रधारी, हेमलाल ठाकुर, मोतीराम चक्रधारी, सीताराम सेन,डुमन साहु,तेजुन साहु, दयालाल मरकाम, गोपाल साहु, मोतीराम पटेल,सुकालु बघेल, धनेश्वर साहु,बिकाश वैष्णव,मोहन साहू, मोतीलाल पटेल,डीगेश मोंगरे, भीखम चौहान,जगत साव, धनीराम चौहान उपस्थित थे
Tags
# छत्तीसगढ़ की खबर
# महासमुंद
Share This

About Janta Ki Pukar News
महासमुंद
Tags
छत्तीसगढ़ की खबर,
महासमुंद