रायगढ़ - घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जहा जंगल गये ग्रामीण को दंतैल ने पटककर मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल की दोपहर की बताई जा रही है घटना से घरघोड़ा वन विभाग पुरी तरह अनजान था क्यों की वन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में एक भी हांथी के होने की जानकारी नहीं थी।
मृतक ग्रामीण का बंधन राठिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बरौद बताया जा रहा है जो कल जंगल की तरफ गया था घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर ढूंढा । बहुत ढूंढने के बाद आज सुबह बरौद के जंगल जंगल में बरमन राठिया की छत विक्षत लाश मिली जिससे गॉव में हड़कंप मच गया