BREAKING RAIGARH: घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र में जंगल गए ग्रामीण को दंतैल हाथी ने उतारा मौत के घाट.. पढ़िए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

फ़रवरी 12, 2025

BREAKING RAIGARH: घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र में जंगल गए ग्रामीण को दंतैल हाथी ने उतारा मौत के घाट.. पढ़िए पूरी खबर



रायगढ़ - घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र से बड़ी घटना सामने निकल कर आ रही है जहा  जंगल गये ग्रामीण को दंतैल ने पटककर मौत के घाट उतार दिया है। घटना कल की दोपहर की बताई जा रही है घटना से घरघोड़ा वन विभाग पुरी तरह अनजान था क्यों की वन विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र में एक भी हांथी के होने की जानकारी नहीं थी। 


मृतक ग्रामीण का बंधन राठिया उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बरौद बताया जा रहा है जो कल जंगल की तरफ गया था घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और गाँव वालों ने मिलकर ढूंढा । बहुत ढूंढने के बाद आज सुबह बरौद के जंगल जंगल में बरमन राठिया की छत विक्षत लाश मिली जिससे गॉव में हड़कंप मच गया

Pages