जुलाई 01, 2023

Home
CG police
राज्यों के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए निरीक्षकों का स्थानांतरण, पत्थलगांव थाना के नए प्रभारी बने धीरेंद्र नाथ दुबे....
राज्यों के पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए निरीक्षकों का स्थानांतरण, पत्थलगांव थाना के नए प्रभारी बने धीरेंद्र नाथ दुबे....
पत्थलगांव - पत्थलगांव के पूर्व थाना निरीक्षक भास्कर शर्मा दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है। वहीं अब इस थाने की कमान अब गांधीनगर अम्बिकापुर थाने से आये निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे ने संभाली। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि अवैध शराब, चोरी, कबाड़,गुंडागर्दी जैसे गतिविधियों पर लगाम लगाने पर कार्य किया जाएगा। और बताया कि उनका ध्यान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ सामुदायिक पुलिसिंग और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर रहेगा। आगे कहा कि थानाक्षेत्र वासियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। वहीं आपराधिक वारदातों में संलिप्त अपराधियों की जानकारियां प्राप्त कर उनपर पैनी नजर रखी जाएगी। बढ़ती चोरी के मामलों पर उन्होंने कहा कि रात्रि गस्त बढ़ाई जाएगी एवम पुराने चोर किस्म के लोगों से पूछताछ तेज की जायेगी। एवम चोरी की घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही थानाक्षेत्रवासियों के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी एवम अपराधियों को किसी भी स्थिति में बक्सा नहीं जाएगा।
राज्यों के पुलिसिंग में कसावट लाने कई निरीक्षकों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है।
Tags
# CG police
Share This

About Janta Ki Pukar News
CG police
Tags
CG police