कापू - रविवार की सुबह एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है। यह घटना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर में हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कापू थाना क्षेत्र के ग्राम बंधनपुर निवासी रामरतन चैहान की 20 वर्षीय बेटी टिकली चैहान की लाश उसके ही घर के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
पुलिस बताती है कि गांव के ग्रामीणों ने युवती की लाश मिलने की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस टीम यहां पहुंची है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवती की मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों एवं गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।