लुड़ेग: जशपुर के अनुभागीय अधिकारी ने पत्थलगांव द्वारा ग्राम पंचायत लुड़ेग के अंतर्गत 01 राशन दुकान के अतिरिक्त दो नई राशन दुकानें खोलने की दी अनुमति - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 23, 2023

लुड़ेग: जशपुर के अनुभागीय अधिकारी ने पत्थलगांव द्वारा ग्राम पंचायत लुड़ेग के अंतर्गत 01 राशन दुकान के अतिरिक्त दो नई राशन दुकानें खोलने की दी अनुमति




पत्थलगांव -  जशपुर के अनुभागीय अधिकारी ने पत्थलगांव द्वारा ग्राम पंचायत लुड़ेग के अंतर्गत 01 राशन दुकान के अतिरिक्त दो नई राशन दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इसके लिए महिला स्व-सहायता समूह, नगर पंचायत, अन्य उपभोक्ता समूह आदि में रुचि रखने वाली सहकारी सोसायटियों को विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया है। इसकी अंतिम तारीख 28 अगस्त 2023 है। आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया के बाद, आवेदनों का विचार किया जायेगा। इससे पहले किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। उसके बाद, ग्राम पंचायत लुड़ेग में एक अतिरिक्त राशन दुकान खोली जाएगी, जिससे ग्रामीण लोगों को आरामदायक सेवाएं प्राप्त हो सकें।

Pages