रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को हुए अज्ञात वाहन और मोटर साइकिल के भिड़ने से दो युवकों की दुखद मौत हो गई। तीसरे युवक की स्थिति भी नाजुक होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
ग्राम दियागढ़ में रहने वाले रामदास सिदार (30 वर्ष), उसत राम सिदार (35 साल) और सुखदेव सिदार (48 वर्ष) ने मंगलवार को प्लेटिना मोटर साइकिल लेकर राखड़ खरीदने के लिए झगरपुर जाने का निश्चित निर्णय लिया। दुकान में सुखदेव को छोड़कर रामदास और उसत राम ने बाईक से राखड़ बोरी को दियागढ़ में छोड़ा और फिर शाम को 4 बजे झगरपुर का रास्ता पकड़कर रवाना हुआ।
लगभग 7:30 बजे झगरपुर से खड़ी पहाड़ के बीच रास्ते में अचानक अज्ञात वाहन की ठोकर खाने से रामदास की मौत हो गई और साथ ही राखड़ बोरी को बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद तीनों ग्रामीण भाग लेते हुए झुरमुठ की ओर जा रहे थे कि एक राहगीर ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर उनका सहायता करने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लैलूंगा ले गई, जहां डॉक्टर्स ने उनका उपचार शुरू किया।
तौरणिक इलाज के बावजूद सुखदेव की स्थिति भी चिंताजनक है। पुलिस ने धारा 279, 337 और 304 ए के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश में शुरुआती जांच की है।