जशपुर संकल्प के 2 विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज हुआ आबंटित, निकिता मिंज और सचिन बारीक बनेंगे डॉक्टर.... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 17, 2023

जशपुर संकल्प के 2 विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज हुआ आबंटित, निकिता मिंज और सचिन बारीक बनेंगे डॉक्टर....


जशपुर - संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के 7 छात्र-छात्राएँ ने 2023 में आयोजित नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी। इस परीक्षा में से दो छात्रों को शासकीय मेडिकल कॉलेज आबंटित किया गया है। इसके पीछे संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रमुख विद्यार्थियों के दृढ संकल्प और मार्गदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है। संकल्प शिक्षण संस्थान को कलेक्टर डॉ रवि मित्तल और जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संबित मिश्रा की संरचना ने खनिज न्यास के बजट से सहायता प्राप्त की है। 


इस सफलता का परिणामस्वरूप, छात्रा निकिता मिंज ने आल इंडिया एसटी कैटेगरी में 669वां रैंक हासिल किया और उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में दाखिला मिला। समान रूप से, संस्थान के छात्र सचिन बारीक को शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में दाखिला मिला।


संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बर्ष 2023 में संकल्प शिक्षण संस्थान से कुल 24 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 7 छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की। सफल छात्रों में सचिन बारीक ने 97.07 प्रतिशत अंक वाले ओबीसी कैटेगरी में, और निकिता मिंज ने 95.44 प्रतिशत अंक वाले एसटी कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इन उच्चाधिकारी के मार्गदर्शन में ये छात्र ने जिले का नाम रोशन किया है। यह समर्पित छात्र 2023 में आयोजित नीट परीक्षा में भाग लिया था।

Pages