जशपुर - माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जिला स्तर पर सर्वसंबंधित विभाग एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त 2023 को कलेक्टोरेट जशपुर के मंत्राणा कक्ष में 12.00 बजे रखा गया था। किन्तु उक्त तिथि 27 अगस्त को व्यापम द्वारा आयोजित महिला पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा होने से कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तिथि में संशोधित कर 26 अगस्त 2023 को दोपहर 12.00 बजे से रखा गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव ने सभी विभाग में या विभाग के अंतर्गत यौन उत्पीड़न की रोकथाम हेतु गठित समिति को उक्त कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित होने लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने कहा गया है।