धरमजयगढ़: नाबालिग वाहन चालकों और तीन सवार मोटरसाइकिल चालकों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई , पढ़िए पूरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अगस्त 15, 2023

धरमजयगढ़: नाबालिग वाहन चालकों और तीन सवार मोटरसाइकिल चालकों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई , पढ़िए पूरी खबर




रायगढ़ /धरमजयगढ़ - 15 अगस्त के मौके पर, नाबालिग वाहन चालकों और तीन सवार मोटरसाइकिल चालकों पर थाना धरमजयगढ़ द्वारा कार्रवाई की गई है। इसे भविष्य में दोहराने से बचने के लिए उन्हें सख्त नसीहत भी दी गई है। यह जानकरी है कि 15 अगस्त को कई स्कूली बच्चे तीन सवारों के साथ फर्राटे से लिपट कर गाड़ियों को दौड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस पर थाना प्रभारी अमित तिवारी ने तत्काल लगभग 50 वाहन चालकों के साथ कानूनी कार्रवाई की, हेलमेट पहनने की सलाह देते हुए धीमी गति में वाहन चलाने की सलाह भी दी। लोगों ने इस पुलिस कार्रवाई की सराहना भी की है, क्योंकि ऐसे कदम बीच-बीच में लेना महत्वपूर्ण है।

Pages