जशपुर/कांसाबेल - नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ ब्लात्कार करने और फिर जबरन शादी करवा देने का मामला सामने आया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदारी नाबालिकों का शादी रोकना होता है पर इस मामले में उसके उलट महिला एवं बाल विकाश विभाग के उपर नाबालिक युवती की शादी करवाने का आरोप लग रहा है मामला कांसाबेल छेत्र का है ।मामले में पीड़ित बालिका की मा ने थाना कांसाबेल और महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी को शिकायत पत्र के माध्यम से शिकायत की गई है
बताया अनुप राम ने मुझे बहला फुसलाकर 2020 जब मैं पढ़ाई कर रही थी उसी साल में अपनी दीदी जीजा बेचन राम के वहां मेहमान गई थी उसी साल अनुप ने मुझे बहला फुसलाकर रख लिया और बोला कि तुम्हारी पढ़ाई में करवाऊंगा बोलकर मेरे साथ तीन साल तक शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। इस दौरान एक आंगनबाडी कार्यकर्ता उसका सहयोग भी कर रही थी। इतना ही नहीं श्यामावती बाई ने बालिक अवस्था में ही मेरी परिजनों को जानकारी दिये बगैर मेरी सामूहिक शादी भी करवा दी। शब्दमुण्डा सामूहिक मण्डप में मेरे साथ और एक और जोड़ी को भी शादी करवाई। बाल अपराध को बाल विकास को रोकदाया जाता है। लेकिन इसमे आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा बाल विवाह को बढ़ावा दिया जा रहा है।
आंगनबाडी कार्यकर्ता पूर्व में शादी शुदा थी और पहले पति का 2 लड़का 1 लड़की है उसके बावजूद शासन को धोखा देकर कन्या सामूहिक शादी करली और शासन से उसका लाभ उठा रही है। पीड़िता के बताये अनुसार अनुप राम उसे छोड़कर किसी और लड़की को भगाकर ले गया। जिसके बाद से अनूप के परिजनों के द्वारा पीडिता के साथ दुव्र्यवहार कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके संबंध में पीड़िता ने शिकायत करते हुए अनूप और आंगनबाडी कार्यकर्ता के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की मांग की है।