पत्थलगांव के रायगढ़ रोड़ में 10 वर्षीय बच्चे नग्न अवस्था में की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 02, 2023

पत्थलगांव के रायगढ़ रोड़ में 10 वर्षीय बच्चे नग्न अवस्था में की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस...

 


पत्थलगांव- जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां आए दिन लोगो की मौत हो रही है वही आज पत्थलगांव की रायगढ़ रोड पर, जोगपाल स्कूल के पास, एक 10 वर्षीय बच्चे की मिली लाश की घटना हुई है, जिसमें हत्या कर फेंकने का अंदेशा है। इस चौंकाने भरे समय में, पत्थलगांव के एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर जांच का आदान-प्रदान शुरू कर दिया है। हम सभी को इस दुखद घड़ी में एक साथ खड़ा होकर साहस और सहानुभूति का संकेत देना चाहिए।

Pages