रायगढ़: टायर के फटने से अनियंत्रित हुई बस, जाकर पेड़ को मारी टक्कर, यात्री घायल... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 02, 2023

रायगढ़: टायर के फटने से अनियंत्रित हुई बस, जाकर पेड़ को मारी टक्कर, यात्री घायल...






रायगढ़ - आज सुबह 10 बजे, घरघोड़ा के झारिपाली के पास एक बस हादसा हुआ। इस घटना के समय, राधास्वामी बस रायगढ़ से निकलकर मिलुपारा की ओर जा रही थी, और घरघोड़ा थाना क्षेत्र से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर यह घटना घटी।

यात्री बताते हैं कि इस घटना का कारण बस ड्राइवर साइड के टायर का फटना था, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा ली। इस हादसे में यात्रीगण को कुछ मामूली चोटें आई हैं।

बस का नियमित मार्ग रायगढ़ से पूंजीपथरा के पास है, लेकिन सड़क की खराबी के कारण घरघोड़ा की तरफ से जा रही थी। जब यह पास पहुँची, तो एक टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई।

Pages