गांजा से भरा बैग लेकर जा रहे 2 युवक आए ट्रक के चपेट में, चालक की मौके पर ही मौत वही बाइक सवार की हालत गंभीर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 25, 2023

गांजा से भरा बैग लेकर जा रहे 2 युवक आए ट्रक के चपेट में, चालक की मौके पर ही मौत वही बाइक सवार की हालत गंभीर

 

ओड़िया/संबलपुर - संबलपुर से बड़ी खबर आ रही है जहा अइंथापल्ली थाना क्षेत्र के अनुगुड़ियापारा के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक ट्रक के चपेट मे आ गए, जहा बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वही बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है।


जानकारी के मुताबिक पूरा मामला उड़ीसा राज्य के संबलपुर अंतर्गत ग्राम अनुगुड़ियापारा का है जहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ट्रक के चपेट में आ गए।


आपको बता दें कि युवकों के पास से पुलिस को गांजा से भरा बैग मिला, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इस संबंध में ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Pages