लुड़ेग: त्रिकुटी पारा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

सितंबर 13, 2023

लुड़ेग: त्रिकुटी पारा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

 


पत्थलगांव- पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुड़ेग के त्रिकुटी पारा में एक घटना आई है जिसमें एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है। खबर के अनुसार, करीब 9 बजे रात को व्यक्ति ने अपने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाई है और अपनी जान दे दी।


मृतक का नाम है सुमन नाग, और वह पिता बिरजू नाग के पुत्र थे, उम्र 46 वर्ष। यह जानकारी मिली है कि व्यक्ति शराब का आदि थे और अक्सर शराब का सेवन करते थे।


पत्थलगांव पुलिस ने इस घटना की जानकारी प्राप्त की और मरी हुई व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भेज दिया है। अभी तक यह नहीं पता कि व्यक्ति ने फांसी क्यों लगाई है, और इसके पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा।



Pages