आचार संहिता खबर: छत्तीसगढ़ के साथ इन 04 राज्यों में लगेगी आचार संहिता, - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अक्टूबर 09, 2023

आचार संहिता खबर: छत्तीसगढ़ के साथ इन 04 राज्यों में लगेगी आचार संहिता,





रायपुर - छत्तीसगढ़ के साथ इन 05 राज्यों में आज से आदर्श अचार संहिता लागू किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग आज दोपहर 12 बजे चुनाव के तारीखों का ऐलान करेगी। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव संपन्न होगी। छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश , राजस्थान , तेलंगाना और मिजोरम में आज अचार संहिता लागू किया जा सकता हैं । निर्वाचन आयोग ने चुनाव के तारीखों का ऐलान करने के लिए दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। चुनाव के तारीखों होते ही 05 राज्यों में अचार संहिता लागू हो जाएगी। 






Pages