महकुल समाज की क्षेत्रीय स्तर सभा का आयोजन,क्षेत्रीय स्तर पर पदाधिकारियों का किया गया चयन... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

अक्टूबर 06, 2023

महकुल समाज की क्षेत्रीय स्तर सभा का आयोजन,क्षेत्रीय स्तर पर पदाधिकारियों का किया गया चयन...


जशपुर/पत्थलगांव - जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील केग्राम कोकियाखार में महकुल समाज की क्षेत्रीय सभा काआयोजन किया गया, महकुल समाज के अध्यक्ष डमरूधर यादव और अन्य पदाधिकारियों की अध्यक्षता में क्षेत्रीय स्तर पर पदाधिकारियों का चयन किया गया, तथा चयन पश्चात शपथ ग्रहण कर कहा कि महकुल समाज के लिए निष्पक्ष और
निष्ठापूर्वक कार्य करने का शपथ ग्रहण किया गया।

इस क्षेत्रीय सभा में महकुल समाज के अध्यक्ष डमरूधर यादव, सचिव/अधिवक्ता टी.आर. बारीक, पत्थलगांव क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्णो बेहरा, सचिव चूड़ामणि यादव तथा अन्य सभी पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे।



Pages