नवंबर 06, 2023

Home
चुनाव
चुनावी दौर
छत्तीसगढ खबर
पत्थलगांव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पत्थलगांव स्नेह यात्रा में हुए शामिल , और मांगा समर्थन.. वही कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार और बीजेपी को विकास की सरकार बताया....
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पत्थलगांव स्नेह यात्रा में हुए शामिल , और मांगा समर्थन.. वही कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार और बीजेपी को विकास की सरकार बताया....
पत्थलगांव - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पत्थलगांव में चुनावी ली और भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय और कुनकुरी प्रत्याशी विष्णुदेव साय, जशपुर प्रत्याशी रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से समर्थन मांगा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार तो वहीं बीजेपी को विकास की सरकार बताया। जेपी नड्डा ने हाईस्कूल मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आदिवासियों के लिए तमाम योजनाओं में मोदी सरकार ने बजट बढ़ाया है। नड्डा ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जशपुर जिले को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 200 करोड़ दिए हैं। यहां भारतमाला सड़क के लिए करोड़ों रुपये की सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है। जेपी नड्डा ने भाजपा के पत्थलगांव प्रत्याशी सांसद गोमती साय, कुनकुरी प्रत्याशी विष्णु देव साय और जशपुर में रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इन्हें जिताने पर विकास की गारंटी है, जबकि विपक्ष को जिताने पर घोटाले की गारंटी बताई।"
Tags
# चुनाव
# चुनावी दौर
# छत्तीसगढ खबर
# पत्थलगांव
Share This

About Janta Ki Pukar News
पत्थलगांव
Tags
चुनाव,
चुनावी दौर,
छत्तीसगढ खबर,
पत्थलगांव