Breaking बिलासपुर: कांग्रेसी गुंडे लोगों को गाड़ी से रौंदने लगे, गुंडागर्दी को जड़ से मिटा देंगे, पूर्व मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 21, 2023

Breaking बिलासपुर: कांग्रेसी गुंडे लोगों को गाड़ी से रौंदने लगे, गुंडागर्दी को जड़ से मिटा देंगे, पूर्व मुख्य मंत्री डॉ. रमन सिंह..


बिलासपुर - बिलासपुर में हाल ही में चुनाव होने वाले थे, लेकिन चुनाव से पहले ही कांग्रेस समर्थित गुंडों ने लोगों को गाड़ी से रौंदना शुरू कर दिया।  बिलासपुर के लोगों से मेरी अपील है कि डरें नहीं, हम सब मिलकर इस गुंडागर्दी को जड़ से मिटा देंगे। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है।



मिली जानकारी के अनुसार किसी विवाद के बाद एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमीन श्रीवास्तव अपने सफेद कलर की कार में कुछ लोगों को बैठा कर अपने घर से बहुत ही तेज रफ्तार से कार को चलाते हुए वाद.विवाद वाले घटना स्थल की तरफ आया और सड़क में चल रहे मंजीत सोनी और सिद्धू नामदेव और अन्य साथियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर कर फरार हो गया। 


इस घटना में कांग्रेस नेताओं ने कारों से दो लोगों पर हमला किया। जिससे दो लोगों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की पता जाँच में जुट गई है। अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए एक व्यक्ति भर्ती कराया गया है। 

Pages