Big breakin Jashpur: 19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, दो-तीन बार आत्म हत्या की कोशिश, अब मौत को लगा लिया गले... पढ़िए पूरी ख़बर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 22, 2023

Big breakin Jashpur: 19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, दो-तीन बार आत्म हत्या की कोशिश, अब मौत को लगा लिया गले... पढ़िए पूरी ख़बर


 जशपुर-जशपुर में एक 19 साल के युवक ने बहुत ही दुखद घटना में अपनी जान गंवाई। वह पहले भी तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन इस बार उसने अपने जीवन को खो दिया। रात के समय, उसने गांव के एक पेड़ पर चुनरी से फांसी लगा ली थी। यह सचमुच दुःखद है कि उसने इस तरह का निर्णय लिया। 

 घटना पत्थलगांव थाने के बटुराबहार की है। दरअसल, पत्थलगांव थाने के बटुराबहार में एक 19 वर्षीय युवक  जयनाथ यादव पिता लोहार साय यादव पत्थलगांव थाने में करीब 11 बजे आकर सूचना दी की मनीष यादव पिता जगदीश यादव उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बटुराबहार साजन चौक के पास बेर के पेड़ में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, उसने पहले भी तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Pages