जशपुर-जशपुर में एक 19 साल के युवक ने बहुत ही दुखद घटना में अपनी जान गंवाई। वह पहले भी तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन इस बार उसने अपने जीवन को खो दिया। रात के समय, उसने गांव के एक पेड़ पर चुनरी से फांसी लगा ली थी। यह सचमुच दुःखद है कि उसने इस तरह का निर्णय लिया।
घटना पत्थलगांव थाने के बटुराबहार की है। दरअसल, पत्थलगांव थाने के बटुराबहार में एक 19 वर्षीय युवक जयनाथ यादव पिता लोहार साय यादव पत्थलगांव थाने में करीब 11 बजे आकर सूचना दी की मनीष यादव पिता जगदीश यादव उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बटुराबहार साजन चौक के पास बेर के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, उसने पहले भी तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।