Accident: पेंड्रा जा रहे युवक की उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में गिरने से मौत... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

नवंबर 18, 2023

Accident: पेंड्रा जा रहे युवक की उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन में गिरने से मौत...




पेंड्रा- उत्कल एक्सप्रेस से गिर कर युवक की मौत हो गई है। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। जीआरपी हादसे की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि मृतक के पास पेंड्रारोड स्टेशन तक का जनरल टिकट था। मृतक का शव खम्भा क्रमांक 818/28 के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। ट्रेन से गिरने से मृतक को गंभीर चोटें आई थीं। बहुत खून बहने से वहाँ ही उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम राजेश केवट है, जो बाराद्वार शक्ति जिले के निवासी थे। जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि मौत के कारण का पता लगाया जा सके।

Pages