रायगढ़-रायगढ़ मेंस्थित केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के बीच नगर पालिका के कबाड़ हो चुके सामान भी वहां पड़ा है जिस कारण साफ सफाई भी नहीं हो पा रही है। गंदगी के कारण लोगों लोगों का खड़ा होना मुश्किल होता है।
यहां निजी और सरकारी बसें खड़ी करने के लिए मात्र एक ही स्थान है। पालिका ने यहां यात्री प्रतीक्षालय और सुलभ शौचालय का निर्माण भी कराया है, लेकिन सफाई नहीं होने से आधे परिसर में गंदगी के ढेर लग गए हैं। पास ही रिहायशी आबादी है। लोग एक ओर जहां बदबू से परेशान हैं तो कबाड़ और गंदगी के कारण यहां लोगों को बसों का इंतजार करना भी दूभर लगता है।