संवाददाता:- कमलकांत चौहान
सारंगढ़- शासकीय लोशन प्रसाद पांडे कॉलेज सारंगढ़ में ग्राम कपरतुगां में आयोजित एनएसएस कैंप के समापन समारोह में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय कुलपति डॉ ललित प्रकाश पटेरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए! इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ डॉ रेणुका पटेरिया भी रही! इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर पटेरिया ने एनएसएस सैमसंग को समझ में युवाओं की भूमिका वह योगदान के महत्व बताएं !उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सभी अपने कर्तव्य का पालन करें! इस दौरान स्वयंसेवकों को कौन है संस्कृत प्रस्तुति देकर दर्शकों का मंत्र मुक्त कर दिया!
ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए शिविर मैं स्वयं शिवको के द्वारा "नशा मुक्ति समाज के लिए युवा' विषय पर नाटक प्रस्तुत किया गया! इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर. विमल कुमार पटेल, प्राचार्य डॉक्टर डॉ लहरे सरपंच श्री घनश्याम पटेल एल.एस. पटेल, प्रधान अध्यापक रामचंद्र भैना, कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर राय सहस राम साहू, स्वयंसेवक मनीष रात्रे, दुर्गेश्वरी दास, डालेश्वर लहरे,राज लहरें, जितेंद्र साहू, जागृति परेठ, भारती साहू, वंदना साहू, सागर पटेल आदि मौजूद रहे!