कांसाबेल: केरजु के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रामानुजन जयंती पर लगा बाल मेला..अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 22, 2023

कांसाबेल: केरजु के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रामानुजन जयंती पर लगा बाल मेला..अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा

 







रिपोर्टर - देवानंद यादव

सीतापुर - दुनिया के महानतम भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर शुक्रवार केरजू में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बाल मेला व गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने घरेलू सामानों से गणितीय समस्या हल करने के उपकरण बनाकर उसका प्रदर्शन किया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधे श्याम यादव संकुल समन्वयक मां भारती  के समक्ष पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 




इसके पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने गत्ते से मापनी, इकाई-दहाई की समस्या को हल करने के उपकरण, ज्यामितिय उपकरण, संख्याओं को सीखने के उपकरण आदि बनाए थे। जिसे देखकर अभिभावकों समेत अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। इसके पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेले का आनंद उठाया। जिसमें कूपन खरीदकर वो वहां बिक रहे सामान खरीदकर उनका आनंद उठा रहे थे।


 कार्यक्रम में गणित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को कैलकुलेटर से तेज गणनाएं करने के तरीके बताने के साथ ही उनकी गणितीय क्षमता की परीक्षा ली गई। इस मौके पर प्रधान चार्य भागीरथी सिदार,वेणुधर यादव(पुर्व आचार्य), खगेश्वर यादव , स्कूल के सभी आचार्य आचार्य दीदीयां मौजूद थे।




Pages