कोरबा- कोरबा में एक पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और जब जमानत नहीं मिली, तो उन्हें जेल भेजा गया। लेकिन रास्ते में मुख्य आरोपी फरार हो गया। पुलिस अब उस फरार आरोपी राहुल चौहान की तलाश में है।
राहुल चौहान, विजय कंवर, और अर्जुन यादव को कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें लूट का मामला दर्ज होने के कारण, अदालत ने जमानत नहीं दी और तीनों को जेल भेजने का आदेश दिया। जेल ले जाने के दौरान राहुल चौहान ने पुलिस कर्मियों को धोखा देकर फरार हो गया। कोरबा पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा स्वयं मामले की जानकारी ले रहे हैं।"