रिपोर्टर - कमलकान्त चौहान
सरसींवा- सारंगढ़- बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ से सरसींवा मार्ग में मेन रोड पर स्थित ग्राम तेन्दुभांठा में दो युवक की ट्रेक्टर में टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई है,
घटना तेन्दुभांठा के चर्च के पास ही मुख्य मार्ग पर हुई है, मिली जानकारी के अनुसार दोंनो युवकों की पहचान बिलाईगढ़ ब्लॉक के बम्हनपुरी गांव का निवासी बताया जा रहा है,