कांकेर - छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों की गतिविधियों में कमी आ रही है। लेकिन तीन दिनों से नक्सलियों द्वारा बोए गए आईईडी के फंसे जवानों की हालत चिंता का विषय बनी है। आज फिर एक जवान की शहादत की खबर ने पूरे छत्तीसगढ़ को आहत कर दिया है।
इस घटना में बीएसएफ के 47वें बटालियन के जवान खिलेश्वर राय की शहादत हुई है। जानकारी के मुताबिक, महला के जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ। जवान सर्चिंग के दौरान इसमें फंसे और उन्हें जब सिविल अस्पताल पखांजुर ले जा रहे थे, तो उनका दम निकल गया।