संवाददाता - जगबंधु मिश्रा
कांसाबेल/टांगरगांव- आज, हमने गांव के अटल चौक में अटल जी के छाया चित्र में फूल माला, तिलक, और दीप प्रज्ज्वलित करके पूजन किया। इसके बाद, ग्राम के बैगा श्री देवनारायण सिदार जी, श्री रामप्रसाद साय जी, मालू राम चौहान जी, गणेश यादव जी ने अटल जी के जीवन और कार्यों के बारे में बताया।
आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न पद्द्मश्री परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म जयन्ती के शुभअवसर पर आज ग्राम पंचायत टांगर गांव के अटल चौक में अटल जी के छाया चित्र में फूल माला तिलक चंदन लगाकर दीप प्रज्जवित करके ग्राम के बैगा श्री देवनारायण सिदार जी एवं वरिष्ट नागरिक सर्व श्री रामप्रसाद साय जी ,गति साय जी ,रमाशंकर साय जी ,सुदामा कौशिक जी ,शंकर राम चक्रेश जी ,विद्या राम चक्रेश जी ,मालू राम चौहान जी ,ननकू राम यादव जी ,गणेश राम यादव जी के साथ ग्राम पंचायत उप सरपंच तपेश्वर सिंह यादव जी ,वार्ड पंच गण श्री नंदकिशोर साय जी ,श्री श्यामकिशोर साय जी ,श्रीमती गणेशी यादव जी ,श्रीमती लक्ष्मी यादव जी ,श्री बलदेव साय जी ,श्री देव साय जी ,श्री जितेन्द्र नायक जी एवं ग्राम के दर्जनों माताएं -बहनें ,युवा साथियों के साथ ग्रामीणों कि उपस्थिति रही।
सर्व प्रथम ग्राम के बैगा श्री देवनारायण सिदार जी एवं वरिष्ट नागरिक श्री रामप्रसाद साय जी मालू राम चौहान जी गणेश यादव जी के द्वारा अटल जी के छाया चित्र पर फूल माला , चंदन ,दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम कि शुरुवात किया गया तत्पश्चात ग्राम के उप सरपंच तपेश्वर यादव जी के द्वारा अटल जी के जीवन परिचय एवं व्यक्तित्व के बारे में उपस्थित ग्रामीणों एवं नन्हे बच्चों को अवगत कराकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया।
अंत में कार्यक्रम का समापन कि घोषणा बूथ सदस्य मालू राम जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम सचिव श्री रामकुमार साय जी ,रोजगार सहायक सतवन साय जी ,मनरेगा मेट आलोक यादव जी ,रघुनाथ यादव जी ,के साथ सभी वार्ड पंचों को उपस्थिति रही।