Breaking jashpur: मतगणना स्थल पर तैनात सीएएफ जवानों को पिकअप ने मारी ठोकर, जिसमे 1 जवान का टूटा पैर, वहीं 3 जवान घायल - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 03, 2023

Breaking jashpur: मतगणना स्थल पर तैनात सीएएफ जवानों को पिकअप ने मारी ठोकर, जिसमे 1 जवान का टूटा पैर, वहीं 3 जवान घायल

 


जशपुर- विधानसभा के 90 सीटों पर मतगणना जारी है। इसी बीच ड्यूटी में तैनात सीएएफ जवानों को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मार दिया है, जिससे तीन जवान घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार पिकअप स्टॉपर को टक्कर मारते हुए निकली, जिससे एक जवान का पैर टूट गया है।

मामला जशपुर जिले का है, जहां प्रयास रेजीडेंशियल स्कूल के सामने नेशनल हाइवे पर ये हादसा हुआ है। पुलिस ने लोदाम के पास से पिकअप को बरामद कर लिया है, लेकिन उसमें चालक नहीं था वो फरार हो गया है।

Pages