Breaking jashpur: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले 50 किलो. राशन की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार.. जाने क्या हैं पूरा मामला.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 01, 2023

Breaking jashpur: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले 50 किलो. राशन की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार.. जाने क्या हैं पूरा मामला..



 जशपुर- जशपुर पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो गरीबों के राशन को चुरा रहे थे। एक प्रार्थी ने बताया कि उनके सोसायटी में 575 बोरा चावल आया था, लेकिन कुछ अज्ञात आरोपियों ने 50 बोरा चावल चुरा लिया। थाना ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान, संदेह हुआ और आरोपी गिरफ्तार हुए। उन्होंने अपनी गलती मानी और चोरी का सामान वापस किया। उन्हें गिरफ्तार किया गया और न्यायिक प्रक्रिया शुरू की गई है।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, विवेचना दौरान प्रकरण के संदेही आरोपी रंजीत राम निवासी गढ़ागम्हरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह दिनांक 27.11.2023 के शाम को अपने दोस्त देवेश भगत निवासी गढ़ागम्हरिया से मिला और उसने देवेश भगत से मिलकर सोसायटी से पी.डी.एस. चावल चोरी करने की योजना बनाये एवं योजना के तहत् दोनों रात्रि लगभग 10ः30 बजे एक लोहे का राॅड लेकर गढ़ा गम्हरिया स्थित पीडीएस सोसायटी के पास गये और दोनों ने मिलकर सोसायटी के दरवाजा में लगा ताला को राॅड से तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर वहां से 50 बोरा चावल को चोरी कर निकालकर सोसायटी के बगल में स्थित एक कमरा में रखे, उसके बाद रात्रि लगभग 11ः30 बजे अपने परिचित निर्दोश तिर्की निवासी बाधरकोना को फोन करके बुलाने पर निर्दोश तिर्की वहां स्कार्पियो वाहन लेकर रात्रि करीब 12 बजे आया। निर्दोश तिर्की को वे 50 बोरी चावल चोरी करने की बात बताये एवं चावल बेचने पर हिस्सा देंगें चावल को उनलोगों के घर पहूंचाने में मद्द करे इस पर वह तैयार हो गया एवं 25-25 बोरा को रंजीत राम एवं देवेश भगत के घर पहुंचायाआरोपी रंजीत राम उर्फ टुन्नू उम्र 33 साल, देवेश भगत उम्र 29 साल दोनों निवासी गढ़ागम्हरिया एवं निर्दोश तिर्की उम्र 40 साल निवासी जकबा हाॅल बाधरकोना को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया उनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं उनके पास से चोरी का चावल 50 बोरी जब्त किया गया। सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 30.11.2023 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.12.2023 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।



Pages