जशपुर/दुलदुला- जशपुर में सरगुजा अम्बिकापुर के संयुक्त संचालक ने दुलदुला विकास खण्ड जिले की पतराटोली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के एल.बी. शिक्षक भुवनेश्वर सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
संयुक्त संचालक ने उनके छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और अध्यापन कार्य के दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन बताया है। सूर्यवंशी को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलेगा। उनका कार्यालय नियत किया गया है और इस अवधि में वह बगीचा जिले के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास काम करेंगे।"