Breaking jashpur: छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और अध्यापन कार्य के दोषी पाए जाने वाले शिक्षक निलंबित.. मामला जशपुर जिले का... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 05, 2023

Breaking jashpur: छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और अध्यापन कार्य के दोषी पाए जाने वाले शिक्षक निलंबित.. मामला जशपुर जिले का...



जशपुर/दुलदुला- जशपुर में सरगुजा अम्बिकापुर के संयुक्त संचालक ने दुलदुला विकास खण्ड जिले की पतराटोली शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के एल.बी. शिक्षक भुवनेश्वर सूर्यवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

संयुक्त संचालक ने उनके छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार और अध्यापन कार्य के दोषी पाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा के नियमों का उल्लंघन बताया है। सूर्यवंशी को निलंबन के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलेगा। उनका कार्यालय नियत किया गया है और इस अवधि में वह बगीचा जिले के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास काम करेंगे।"

Pages