BREAKING NEWS: कॉलेज जा रही छात्रा पर हुआ जानलेवा.. आरोपी फरार.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 04, 2023

BREAKING NEWS: कॉलेज जा रही छात्रा पर हुआ जानलेवा.. आरोपी फरार..

 


कोटा- छत्तीसगढ़ में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज में एक घटना हुई है जिसमें एक छात्रा को जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद, छात्रा को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। 

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अनुसार, छात्रा निरंजन केशरवानी कॉलेज में पढ़ाई के लिए जा रही थी। वह कॉलेज से घर जा रही थी जब अचानक योगेश साहू ने उस पर हमला किया। छात्रा को गले और सिर में चोटें आईं। हमले के बाद युवक फरार हो गया है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया और फिर उन्होंने छात्रा को सिम्स बिलासपुर भेजा। कोटा पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये घटना किस कारण हुई।

Pages