Breaking Raigarh: तमनार में चलती ट्रेलर गाड़ी मे लगी आग.. ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 27, 2023

Breaking Raigarh: तमनार में चलती ट्रेलर गाड़ी मे लगी आग.. ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई अपनी जान..

 


रायगढ़- रायगढ़ तमनार ब्लॉक के ग्राम झीनकाबहाल में एक ट्रेलर गाड़ी में आग लग गई थी। चलते-चलते ट्रेलर में आग बढ़ गई जिससे ड्राइवर ने खुद को बचाया। इस हादसे की सूचना मिलते ही, जिंदल तमनार की फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस घटना से बड़े भार से होने वाले हादसे को रोक लिया गया। ड्राइवर से पूछा गया तो पता चला कि ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था और अचानक ही आग लग गई। इस आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह मामला तमनार क्षेत्र के थाने में दर्ज हुआ है।

Pages