Breaking Raipur: जवान की कार को ट्रक ने किया दुर्घटनाग्रस्त..सरोना ओवर ब्रिज पर जाते समय की घटना... - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 09, 2023

Breaking Raipur: जवान की कार को ट्रक ने किया दुर्घटनाग्रस्त..सरोना ओवर ब्रिज पर जाते समय की घटना...



रायपुर - इस वक्त की बड़ी खबर रायपुर से आ रही है जहा जवान की कार को ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना। शुक्रवार को, सरोना ओवर ब्रिज के पास, जवान की कार को ट्रक ने मारा। कार बिल्कुल खराब हो गई है, लेकिन जवान को खुशी है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।

जानकारी के मुताबिक जितेंद्र जायसवाल, जो सेना में कांस्टेबल हैं, ने इसकी FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी कार से ड्यूटी पर जाना था। लेकिन सरोना ओवर ब्रिज पर जाते समय, ट्रक ने उनकी कार को मार दिया। जवान की कार के ड्राइवर साइड में क्षति हो गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

Pages