Breaking SARGUJA: युवती की हत्या.. जंगल में ले जाकर जलाया शव.. आरोपी फरार.. पढ़िए पुरी खबर - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 02, 2023

Breaking SARGUJA: युवती की हत्या.. जंगल में ले जाकर जलाया शव.. आरोपी फरार.. पढ़िए पुरी खबर



सरगुजा- जिले के जनार्दनपुर के घने जंगल में एक युवती की अधजली लाश मिली है। लाश मिलने के बाद लोगों में खबर फैलने से वहाँ हलचल मच गई है। पुलिस को जानकारी मिलते ही, वे तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। सालही गाँव के पास, रेलवे ट्रैक से थोड़ी दूरी पर स्थित जनार्दनपुर के घने जंगल में युवती की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद हलचल मच गई और पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है और युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Pages