Breaking SARGUJA: पिकनिक से वापस आ रहें स्कूल बच्चों की बस हुईं अनियंत्रित.. खाई में जा गिरी.. रेस्क्यू जारी - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 04, 2023

Breaking SARGUJA: पिकनिक से वापस आ रहें स्कूल बच्चों की बस हुईं अनियंत्रित.. खाई में जा गिरी.. रेस्क्यू जारी



सरगुजा:  सरगुजा से बड़ी खबर आ रही है जहां कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना की खबर है जिसमें स्कूली बच्चों से भरी एक बस जुड़ी है। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को पिकनिक पर जाने के बाद वापस लाने वाली बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने इस हादसे की सूचना पाकर तुरंत रेस्क्यू टीम को तैनात किया है। प्रशासनीय टीम तत्पश्चात घायल बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और अंबिकापुर ले जा रही है। पुलिस और प्रशासनीय टीम मौके पर है और बच्चों की मदद के लिए काम कर रही है।

Pages