CG NEWS: 19 साल के युवक को बैंक कर्मचारी बताकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार.. इस थाने का है पुरा मामला.. - jantakipukarnews.in

Breaking

जनता की पुकार न्यूज को सभी जिलों में सवांददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें।मो. 6267170010

दिसंबर 21, 2023

CG NEWS: 19 साल के युवक को बैंक कर्मचारी बताकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार.. इस थाने का है पुरा मामला..



जांजगीर -  जांजगीर में एक 19 साल के युवक को बैंक कर्मचारी बताकर ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हीराराम केवट ने 16 दिसम्बर 2023 को रिपोर्ट की कि निर्मल चंद्रा ने अपने साथी के साथ मिलकर किओस्क बैंक आईडी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से 20,000 रुपये लिए हैं। जब पता चला कि वह बैंक का कर्मचारी नहीं था, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया। इसके बाद उसका साथी रेहान चंद्रा भी गिरफ्तार होकर रिमांड पर भेजा गया।

Pages